Apple ka sabse sasta iPhone in 2021 - सबसे सस्ता iPhone कौनसा है?
Apple कंपनी का नाम तो आप सब ने सुना होगा, यह कंपनी mehnge phone/laptop/pc बनाने के लिए बहुत पॉपुलर है। इसी लिए आज हम Apple ke sabse saste Iphone के बारे में बात करेंगे।
बता दूँ कि जब यह फोन launch हुआ था तब यह फोन भी महँगे फोन में आता था, परन्तु जैसे ही नए फोन लॉन्च हुए तो इनकी कीमत भी गिरती गई, इस समय Apple का 11pro max भी लॉन्च हो चुका है और Iphone 12 ke features भी लीक हो रहे है, तो आप अंदाजा लगा सकते हो कि यह फोन और कितना सस्ता हो गया है।
Apple Ka Sabse Sasta Iphone
Apple ka sabse sasta Iphone 6s 32gb variant hai. वैसे तो Iphone 5/5s भी saste है परन्तु यह फोन अभी आने बंद हो चुके हैं, हम उन्हीं phones की बात करेंगे जो अभी ऑनलाइन available है।
आप iphone 6s 32gb ko flipkart से buy कर सकते हैं, अभी यह phone online mil जाएगा, जिसकी कीमत ₹26,500 है।
- A9 chipset
- ios 9
- 12mp/5mp camera
- 2gb ram, 32gb Storage
- 1715 mAh battery capacity
अगर आप official Apple वेबसाइट की बात करो तो वहां पर सबसे सस्ता iPhone 7 ही available है, जिसकी कीमत ₹31,500 हैं।
Saste iPhone in India
अगर हम Iphone स्टोर की भी बात करें तो, Iphone authorised store पर iphone5/5s भी मिल जाएंगे जिनकी कीमत केवल 16,000-20,000 के बीच मे मिल जाएगा, पर यह बात अलग है कि इसी कीमत मे आपको एन्ड्रॉयड बहुत अच्छे फोन मिल जाएंगे।
अगर आप Apple iPhone के दीवाने हैं और बहुत ज्यादा पैसा बर्बाद नहीं करना चाहते तो आप iPhone 6s को खरीद सकते हैं। उसके बाद आप iPhone 7 भी देख सकते हैं।
और आप latest सबसे सस्ता iPhone खरीदना चाहते हैं तो आप iPhone SE खरीद सकते हैं।
Latest Sabse Sasta IPhone
अगर आप latest टेक्नोलॉजी ⚙ पर बेस्ड Iphone buy करना चाहते हैं तो iPhone SE सबसे सस्ता iPhone है जो अभी लॉन्च हुआ है और latest फीचर भी मिलते हैं और इसकी कीमत ₹42,500 हैं।
यह फोन आपको Apple की official website पर पर भी मिल जाएगा और amazon/flipkart पर भी ऑनलाइन मिल रहा हैं।
iPhone SE features kya hai?
iPhone लेने का फायदा
वैसे हर फोन के अलग अलग फायदे होते हैं, परंतु मुख्यतः iphone को सिक्युरिटी के नजरिए से खरीदा जाता है, IPhone के हार्डवेयर सॉफ्टवेयर खुद Apple के होते हैं इसलिए यह अन्य फोन से ज्यादा विश्वसनीय हैं, और इसी कारण की वज़ह से iPhone महँगे होते हैं।
दूसरा जो बड़ा कारण iPhone को पसंद करने का है वो है इसकी प्रीमियम डिजाइन और लुक, यह फोन बहुत ही प्रीमियम दिखाई देते है एण्ड इनका Logo लोगों को बहुत पसंद आता है।
- हाई सिक्युरिटी
- प्रीमियम डिजाइन
- प्रोसेसर बहुत तेज होता है
- smooth touch
- comfortable to use
- Easily Available
iPhone लेने के नुकसान
यह तो हुए कुछ iPhone के फायदे अब हम आपको iphone के नुकसान बताने वाले है, जो कि जरूरी नहीं है कि सबसे अनुसार एक जैसे हैं।
- बहुत ज्यादा महँगा
- Apps लिमिटेड होती है
- स्क्रीन size एंड्रॉयड के मुकाबले बहुत छोटे होते हैं
- सिंगल सिम होते हैं
- Battery बहुत कम होती है
- वीडियो/गाने को अलग से डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं
- बहुत से Apps प्रीमियम होते हैं
Apple IPhone Company
Apple कंपनी बहुत महँगे गैजेट्स बेचने के लिए जानी जाती है, यह अमेरिका की मल्टीनैशनल technology कंपनी है जिसका headquarter कैलिफोर्निया में स्थित है। इस कंपनी की शुरुआत 1 अप्रैल 1976 को की गई थी, जो अभी पूरी दुनिया में महंगे फोन बनाने के लिए जानी जाती है।
Apple कंपनी मुख्य सिक्युरिटी और यूजर के डाटा को ध्यान में रख कर काम करती हैं, इसीलिए हर बिजनेसमैन iphone का ही प्रयोग करता है।
conclusion
आज हमने Apple ke sabse saste Iphone के बारे में देखा, जिसमें iphone 6s और iPhone SE आता है, जैसा कि आपको बताया हैं तो आप हमें कमेन्ट में बताए कि क्या आपको Apple ke sabse sasta phone पसंद आया?
सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु