अप्रैल फूल जोक्स इन हिंदी - April fools day jokes in hindi
1st April fool day 2021 jokes in hindi
अप्रैल फूल जोक्स इन हिन्दी
April fool day jokes in hindi
संता 1st अप्रैल के दिन बस में चढ़ा ,, कंडक्टर ने टिकट माँगा , तो 10 रुपये देकर टिकट ले लिया ,, फिर हँसते हुए बोला- . . . . अप्रैल फूल , मेरे पास तो बस का पास है …
दोस्तों लड़कियों के पीछे भागना एक भूल है इन लड़कियों पर पैसे लुटाना भी फिजूल है अगर किसी लड़की ने आज “I Love U” बोल दिया तो खुश मत होना क्योंकि आज अप्रैल फूल है 🙂 😉
जब तूम आईने के पास जाते हो,
तो आईना कहता है –
Beautiful Beautiful,
.
.
.
.
जब तुम आईने से दूर जाते हो,
तो आईना कहता है –
April Fool, April Fool!!
अप्रैल फूल जोक्स in hindi (April Fool jokes)
मैं होली, दिवाली, लक्ष्मी पूजा, दुर्गा पूजा, Wish करना भूल सकता हुँ, यहाँ तक की New Year Wish करना भी भूल सकता हुँ।
पर मैं भगवान का बहुत ही शुक्रिया अदा करता हुँ, कि
उन्होंने मुझे याद दिला दिया, कि आज आपके जैसे fool लोगो का बहुत ही स्पेशल दिन है ।
Happy April Fool Day🍾
चांद तारों को देख कर कुछ याद आया!
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया!
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ!
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया
Happy April Fool🍾
5 बेहतरीन तरीके April Fool …. बनाने के
.
.
.
.
.
.
.
पहला तो ये था 😉 …… बाकि के 4 अगले साल बताऊंगा 😎😜😏😎
गुलाब 🌹 का फूल बागों में खिल रहा है,
चमेली 🌸 का फूल, चमन में महक रहा है,
कमल 🌷 का फूल पानी 🌊 में तैर रहा है,
और अप्रैल का फूल,
मेरा Message पढ़ रहा है…
1st April लड़की को प्रपोज करने का
बहुत ही अच्छा दिन है, क्योंकि 😳
अगर वो मान गयी तो cool 😎वर्ना
कहे देना बहना April Fool…😜😝🤪😂😂
मूर्खता के इस पावन पर्व और पवित्र त्यौहार पर!
मूर्खों के सरताज को तहे दिल से!
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।