BSNL का Data Balance कैसे चेक करे?

BSNL - (भारत संचार निगम लिमिटेड) एक सरकारी कम्पनी हैं। अगर आपके पास भी BSNL का सिम है और डाटा बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आज हम इस पोस्ट में BSNL का डाटा बैलेंस चेक करना सिखाएंगे।
BSNL कंपनी बहुत ही सस्ती कम्पनी हैं पर सरकार के कुछ बुरे इरादों के कारण यह कंपनी थोड़ी बदनाम है, और अगर सरकार चाहे तो इसे एक अच्छी कंपनी के रूप में खड़ी कर सकती है पर सरकार ऐसा नहीं कर रहीं,पर फिर भी यह कंपनी अपना पूरा प्रयास कर रही है अपने कस्टमर्स को खुश करने के लिए।
Bsnl data Balance check in Hindi
Bsnl - Connecting India

जहा Jio, Airtel यूजर्स को लूट रही है वही BSNL बहुत सस्ते डाटा प्लान दे रही हैं। पर जैसे के कुछ यूजर्स को BSNL SIM का DATA BALANCE चेक करने में बहुत दिकत आती हैं तो चलो आज हम आपको DATA BALANCE चेक करना बताएंगे।

BSNL का data Balance कैसे चेक करे?

Bsnl का डाटा आप ussd code और bsnl app की मदद से कर सकते हैं, दोनों ही तरीके बहुत ही आसान हैं।
सबसे पहले में आपको ussd से चैक करना बताऊंगा।
Check BSNL 2G/3G/4G Data 
*123*10#
इस की मदद से आपके सिम का बच्चा हुआ नेट बैलेंस का पता लग जाएगा

BSNL App से Net Balance चैक

Bsnl का ऑफिशियल Android/iOS ऐप को डाउनलोड कर bsnl की सभी सर्विसेज को चैक कर सकते हैं इसके लिए आपके फोन में bsnl ऐप का होना जरूरी हैं
Step 1 Playstore/Appstore से My BSNL App को डाउनलोड करो।
Step 2 अपने BSNL नम्बर को ऐप में रजिस्टर करे और otp डाल कर वैरिफाई करें।
Step 3 My Plans पर क्लिक करें।
यहां पर आपको अपने रिचार्ज करवाए हुआ bsnl प्लान की पूरी जानकारी एक साथ मिल जाएगी और आपको बच्चे हुए डाटा का भी नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

More helpful BSNL USSD CODES

इसके इलावा आपको और कुछ ऐसे USSD कोड्स बता देते है जो आपकी बहुत मदद करेंगे, उन कोड्स की लिस्ट नीचे कुछ इस तरह दी हुई है।
*123# BSNL balance and Validity update
*123*1# Local SMS balance check
*123*2# International SMS Balance check
*123*5# Network call balance check
*123*6# Local call check
*123*8# Night Data balance check
*123*9# Video call Balance check
*123*10# BSNL net balance check

Conclusion

मैं यही उमीद करता हूं, यह सभी codes आपके काम आए और आपकी प्रॉब्लम बिल्कुल सॉल्व हो जाए।
अगर फिर भी कुछ प्रॉब्लम आपको आती है तो आप comment में पूछ सकते हैं, मैं कॉमेंट में आपको जवाब जरूर दूंगा।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url