Whatsapp पर Full Dp कैसे लगाएं? सिर्फ PicsArt की मदद से
WhatsApp par full dp kaise lagaye Online
WhatsApp एक बहुत ही प्रसिद्ध मैसेजिंग सॉफ्टवेयर है। इस ऐप के प्लेस्टोर पर 5 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। ऐसा कोई यूजर नहीं होगा जो व्हाट्सएप को नहीं चलाता होगा, यह एप फेसबुक द्वारा ही चलाई जाती है और फेसबुक के द्वारा ही इसे मैनेज किया जाता है, इंडिया में चैट करने के लिए सबसे बढ़िया एप्स माना जाता है।
व्हाट्सएप जितना ही चलाने में पॉपुलर है उतना ही इसकी DP भी चेंज की जाती है, आपने देखा होगा या फिर आप खुद भी रोज डीपी चेंज करते हैं,डीपी चेंज करने का ट्रेंड बहुत ज्यादा है। यहां तक कि मैं भी खुद हफ्ते में एक या दो बार अपनी डीपी चेंज कर लेता हूं, परंतु दिक्कत तो यहां आती है जब मैं अपनी डीपी लगाता हूं तो फुल डीपी नहीं लगा पाता हूं डीपी लगाने के लिए उसको क्रॉप करना पड़ता है। शायद आपने भी देखा होगा जब आप फुल डीपी लगाते हो तो वह फुल डीपी नहीं लगा पाते उसको क्रॉप करना पड़ता है तो आज मैं बताऊंगा कि आप whatsapp full dp कैसे लगा पाओगे।
जब अपने फोन से फोटो लेते हैं तो वह होराइजंटल या वर्टिकल में ही खींची जाती है पर व्हाट्सएप पर डीपी लगाई जाती स्क्वायर में लगाई जाती है। इसके लिए आपको अपनी फोटो को स्क्वायर में बदलना पड़ेगा व्हाट्सएप में ऐसा कोई फीचर्स नहीं है जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को स्क्वायर साइज में लगा पाए, इसके लिए आपको PicsArt ऐप की जरूरत पड़ेगी।
WhatsApp पर Full Dp कैसे लगाएं?
इसके लिए सबसे पहले आपके फोन में PicsArt ऐप का होना बहुत जरूरी है। यह ऐप खास फोटो एडिटिंग के लिए बनाया गया हैै, यह बिल्कुल फ्री है और प्ले स्टोर पर आपको बड़ी आसानी से मिल जाएगा अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करें।
यह ऐप बहुत ही बढ़िया माना गया है इसको प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग भी 4 पॉइंट से अधिक है तो आप इसे whatsapp Full Dp लगाने के लिए जल्दी डाउनलोड कर लीजिए। नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको Whatsapp Full Dp लगाने का तरीका बताया गया हैं।
- सबसे पहले PicsArt ऐप को playstore से डाउनलोड करें और अब open करें।
- Add button पर क्लिक करें।
- Edit a Photo पर क्लिक करें।
- Fit बटन पर क्लिक करें।
- अब फोटो का Ratio Square सिलेक्ट करें ( Square hi सिलेक्ट करें दूसरा ratio काम नहीं करेगा), और background Colour भी सिलेक्ट कर ले।
- अब आपकी square WhatsApp DP तैयार हों चुकी है इस सेव करले।
- अब अपना व्हाट्सएप open करे और setting में जाकर अपनी DP चेंज कर ले।